scriptयूपी के इस शहर में लॉकडाउन के बावजूद एक ही दिन में इतने करोड़ की शराब डकार गए पियक्कड़ | two crores wine sold in a day in Bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

यूपी के इस शहर में लॉकडाउन के बावजूद एक ही दिन में इतने करोड़ की शराब डकार गए पियक्कड़

शराब की दुकानों पर राशन जैसी कतार

बुलंदशहरMay 05, 2020 / 11:58 am

Iftekhar

wine.png

बुलंदशहर. 41 दिन के लॉकडाउन के बाद 42वें दिन जब शराब के ठेके खुले तो पियक्कड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। चिलचिलाती धूप और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे बिना ही शराब के आदी लोग ठेकों की ओर टूट पड़े। हालत या थी कि राशन के लिए लगने वाली भीड़ से भी ज्यादा भीड़ शराब के ठेकों पर नगर आई। बुलंदशहर में सोमवार को जब शराब के ठेके खुले बंपर सेल हुई है। आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि बुलंदशहर में अकेले सोमवार को ही लगभग दो करोड़ के आसपास की शराब बिक गई। उन्होंने कहा कि अभी सही फीगर तो नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक सोमवार को लगभग दो करोड़ की शराब विकी है।

यह भी पढ़ें- भीड़ उमड़ने पर सुबह में बंद की गई शराब की दुकानें, फिर से जब खुली तो दिखा ऐसा नजारा

दूसरे दिन भी लगा जमघट
यूपी के बुलंदशहर में सोमवार के बाद मंगलवार को भी शराब की दुकानों पर राशन की दुकानों की तरह लंबी-लंबी कतार नज़र आई। आलम यह रहा कि पियक्कड़ घण्टों-घण्टों अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे। तस्वीर में दिख रही यह लाइन दरअसल राशन के लिए नहीं, बल्कि शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदारों की है। यूपी के बुलंदशहर से बेहद चौकाने वाली इन तस्वीर में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि शराबी शराब खरीदने के लिए तेज़ धूप और गर्मी की परवाह किये बगैर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगे हैं। शराब की दुकानों पर पुलिस भी शराब के खरीदारों को सोशल डिस्टनसिंग का पाठ बढ़ती नज़र आई। हालांकि, शराब की कई दुकानों पर मानक दूरी का उल्लंघन भी साफ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें- 41 दिन के बाद सिर्फ इन इलकों में शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू, ग्राहकों को इस नियम से होना पड़ रहा रूबरू, उल्लंघन किया तो सीधे जाएंगे जेल

शराब खरीदने आए मुकेश ने बताया कि हर रोज़ शराब की बिक्री हो रही है। सरकार ने शराब बिक्री को पूर्ण रूप से खोल दिया है। इसलिए किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बुलंदशहर के सहायक आबकारी आयुक्त संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दोपहर 1:00 बजे से जनपद में 418 दुकानों में से 341 दुकानों को सोशल डिस्टनसिंग की शर्त के साथ शराब बिक्री की इजाज़द दे दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी साफ कर दिया कि यदि कही शर्तों का उलंघन पाया गया तो लाइसेंस निरस्तकर दिया जाएगा। मंगलवार सुबह से यह समय सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।

Hindi News / Bulandshahr / यूपी के इस शहर में लॉकडाउन के बावजूद एक ही दिन में इतने करोड़ की शराब डकार गए पियक्कड़

ट्रेंडिंग वीडियो